प्रेम कहानी का अंत का दुःखद अंत
उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जनपद में एक युवक युवती की पहले इंस्टाग्राम पर दोस्ती हुई और उसके बाद यह दोस्ती प्यार में बदल गई फिर दोनों ने घर से भाग कर कोर्ट मैरिज कर ली लेकिन मात्र 6 महीने में ही इस प्रेम कहानी का अंत उस समय हो गया जब प्रेमिका बनी पत्नी की लाश अपनी ही ससुराल के एक कमरे में फांसी के फंदे पर लटकी हुई मिली।
घटना की सूचना पर जहां मौके पर पहुंची पुलिस ने चप्पे चप्पे की बारीकी से जांच पड़ताल कर शव को फंदे से उतरवा कर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया तो वही सूचना मिलने पर पहुंचे लड़की के मायके वालों ने अपने दामाद पर दहेज की मांग करते हुए हत्या करने का आरोप लगाया।
दरसअल मंसूरपुर थाना क्षेत्र के जड़ौदा गांव निवासी अभिषेक की तक़रीबन 6 महीने पूर्व खतौली कस्बा निवासी तनु से दोस्ती इंस्टाग्राम के जरिए हुई थी। जिसके बाद यह दोस्ती धीरे-धीरे प्यार में बदल गई और फिर एक दिन दोनों ने घर से भाग कर कोर्ट मैरिज कर ली थी। शादी के बाद अभिषेक तनु को लेकर जड़ौदा गांव स्थित अपने घर आ गया था जिसके बाद दोनों वहीं पर रह रहे थे लेकिन गुरुवार को तनु का शव घर के एक कमरे में फांसी के फंदे पर लटका हुआ मिला था ।
घटना की सूचना मिलने पर जहां पुलिस के अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर घटनास्थल की बारीकी से जांच पड़ताल करते हुए शव को फंदे से उतरवा कर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाकर अभिषेक को हिरासत में ले लिया है तो वही मौके पर पहुंचे तनु के मायके वालों ने अभिषेक पर दहेज की मांग करते हुए तनु की हत्या करने का आरोप लगाया।
इस मामले में जहां पुलिस पोस्टमार्टम के बाद आगे की कार्रवाई की बात कर रही है तो वहीं तनु की मां रो-रो कर अभिषेक के लिए फांसी की मांग कर रही है।
बताया जा रहा है कि अभिषेक जहाँ हिन्दू धोबी बिरादरी से है तो वही तनु ठाकुर समाज से थी लेकिन उनके द्वारा कोर्ट मैरिज करने के बाद दोनों परिवार मान गए थे। लेकिन अचानक से हुई इस घटना ने तनु के परिवार को तोड़कर रख दिया।
इस घटना के बारे में जहां अधिक जानकारी देते हुए सीओ खतौली रामाशीष यादव ने बताया कि आज थाना मंसूरपुर पर यह सूचना प्राप्त हुई की ग्राम जड़ौदा में एक नव विवाहिता ने फांसी लगा ली है, इस सूचना पर तत्काल मौके पर पुलिस पहुंची तो यह जानकारी हुई कि इस महिला की शादी अभी 6 महीने पहले अभिषेक नामक लडके से हुई थी और आज बताया गया कि उसका शव फांसी पर लटका हुआ मिला है, इस संदर्भ में पंचायत नामा की कार्रवाई करवाई जा रही है और आगे पोस्टमार्टम की कार्रवाई कर अग्रिम विधिक कार्रवाई अमल में ली जाएगी, यह तो पोस्टमार्टम के बाद ही पता चलेगा वह इन्वेस्टिगेशन का पार्ट है।
तो वही मृतक तनु की मां की माने तो मेरी लड़की इन्होंने जड़ौदे वालों ने मार दी है, 20 फरवरी को कोर्ट मैरिज किया था और यह बहुत हराम लड़का है दहेज मांगता था और रातों इसे मारता था, मैं चाहती हूं क्योंकि मेरा बच्चा मार दिया इन सब को फांसी हो जाए और जैसे मेरा बालक मरा है ऐसे ही इन्हें फांसी हों।