'आदिल' से बना 'अमन' इंस्टाग्राम पर फर्जी आई डी बनाकर कर लव सेक्स और धमकी की घिनौनी साजिश: गंभीर आरोप
इंस्टाग्राम पर अमन के नाम से फर्जी आईडी बनाकर अल्लीपुर के आदिल ने बागपत की युवती को प्रेमजाल में फंसा लिया। शादी का झांसा देकर उसे घर ले आया। उसका धर्म परिवर्तन करा दिया। करीब एक साल तक बंधक बनाकर पीड़िता के साथ दुष्कर्म करता रहा। आरोप है कि आदिल के भाइयों ने भी युवती से छेड़खानी की। 20 दिन पहले आरोपियों के चंगुल से छूटी पीड़िता ने एसपी को शिकायतीपत्र देकर कार्रवाई की मांग की है।
आपको बता दे की बागपत जिले के चांदीनगर थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी किसान की बेटी इंस्टाग्राम चलाती है। इंस्टाग्राम पर उसकी मुलाकात अमन नाम के युवक से हुई। अमन ने युवती को शादी करने का झांसा दिया और पांच अगस्त 2023 को अमरोहा जिले के गांव अल्लीपुर ढक्का मोड़ ले आया। आरोपी युवती के साथ दुष्कर्म करता रहा। कुछ दिन बाद युवती को पता चला कि अमन ने इंस्टाग्राम पर फर्जी आईडी बना रखी है और उसका नाम अमन नहीं बल्कि आदिल है।पीड़िता का आरोप है कि आदिल ने परिजनों के साथ मिलकर उसका धर्म परिवर्तन कर दिया। लेकिन, जब उसे आदिल और उसके परिजनों की हकीकत का पता चला तो उन्होंने उसे बंधक बना लिया। आदिल उसके साथ संबंध बनाता रहा। इतना ही नहीं आदिल के दो भाइयों ने भी उसके साथ छेड़खानी की। आरोपी आदिल तमंचा और चाकू दिखाकर धमकता था। दुष्कर्म और धर्म परिवर्तन वाली बात किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी देता था। युवती का आरोप है कि आरोपी ने उसे पशु की तरह काटने की धमकी भी दी थी। करीब 20 दिन पहले पीड़िता आरोपियों के चंगुल से छूटकर भाग निकली। उसने सैदनगली थाने में शिकायतीपत्र देकर कार्रवाई की मांग की। लेकिन, कोई सुनवाई नहीं हुई। इस पर युवती ने मंगलवार को एसपी ऑफिस पहुंचकर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।