अब लड़कियाँ लव जिहाद में नहीं फंसेगी स्वामी ने ढूंढा अनोखा तरीका
उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जनपद में स्थित योग साधना आश्रम के महंत स्वामी यशवीर जी महाराज ने लव जिहाद के रोकथाम को लेकर एक नई पहल की शुरुआत की है।
जिसके चलते स्वामी यशवीर जी महाराज के द्वारा सनातन धर्म की बहू बेटियों को लाल धागे में भगवान वराह के चित्र वाले लॉकेट बाटे जा रहे हैं जिससे कि सनातन धर्म की बहू बेटियां इस लॉकेट को अपने गले मे पहनकर लव जिहाद से बच सके।
दरसअल मंगलवार को शाहपुर कस्बे में स्थित ठाकुरद्वारा मंदिर में योग साधना आश्रम के महंत स्वामी यशवीर जी महाराज के द्वारा लव जिहाद को रोकने के लिए एक नई पहल की शुरुआत की है। जिसके चलते स्वामी जी द्वारा यहाँ पर सनातन धर्म की बहू बेटियों को लाल धागे में भगवान वराह के चित्र वाले लॉकेट बांटे गए।
स्वामी जी का मानना कि हिंदू धर्म की बहू बेटियां इस लॉकेट को अपने गले में पहन कर लव जिहाद से बच सकती हैं।
आपको बता दे की स्वामी यशवीर जी महाराज वही शख्स है जिन्होंने कावड़ मेले के दौरान कावड़ मार्ग पर पड़ने वाली मुस्लिम दुकानों ढाबो से पहले हिंदू देवी देवताओं की तस्वीर हटवाने की मांग की थी और फिर उसके बाद दुकानों पर दुकान मालिक के नाम लिखने का मुद्दा उठाया था। जिसे पहले मुजफ्फरनगर जिला प्रशासन ने अपनी मंजूरी दी थी और फिर उसके बाद शासन ने भी इसे हरी झंडी दे दी थी जो इस बार के कावड़ मेले में खासा चर्चा का विषय भी बना रहा था।
इस नई पहल के बारे में अधिक जानकारी देते हुए स्वामी यशवीर जी महाराज ने बताया कि देखिए सम्प्रदाय विशेष के लोग कितने ही प्रकार के जेहाद चला रहे है,उनमें से एक जेहाद है लव जेहाद,ओर ये लव जेहाद में हिंदुओं की बेटियों को अपना नाम बदलकर पहचान बदलकर बहका लेते है,ओर फिर उनको धर्म परिवर्तित करने के लिए दबाव बनाते है।इसलिए हमने अपने सनातन धर्म की बेटियों को लव जेहाद से बचाने के लिए हमने लाल धागे में भगवान वराह का चित्र गले मे सबको धारण कराया,ओर जिन सनातन धर्म की बेटियों के गले मे यह भगवान वराह का चित्र होगा वे लव जेहाद से बच जाएगी।जब हमने सनातन धर्म की बेटियों को इसके बारे में बताया तो उन्होंने स्वेच्छा से अपने गले मे इसको धारण किया।उददशेय यही है अपने सनातन धर्म की रक्षा करना,ओर अगर कोई भी हमारे धर्म के विरुद्ध कोई कुछ करता है तो उन विशेष सम्प्रदाय के षड्यंत्र को समाप्त करने के लिए ओर इनसे हर समय टक्कर लेने के लिए तैय्यार रहे।