भाजपा विधायक के प्रयास से 77 साल बाद गांव में आई बिजली
खबर उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले से है जहां योगी सरकार हर घर बिजली पहुंचाने का संकल्प लिया है अंतिम पायदान के हर व्यक्ति को बिजली के माध्यम से उनके घर को रोशन किया जाए इसी योजना के तहत
प्रदेश की योगी सरकार ने गौरा विधानसभा क्षेत्र के लोगों
को 77 साल बाद बड़ी सौगात दी है। भाजपा विधायक
के प्रयास से गौरा विधानसभा के 75 गांव के लोगों को
77 साल बाद बिजली मिली है। बीजेपी विधायक गौरा
प्रभात कुमार वर्मा ने देवरिया मद्दों पावर हाउस का
उद्घाटन किया। दरअसल भाजपा विधायक प्रभात कुमार
वर्मा के प्रयास से बीते साल उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा
गौरा विधानसभा वासियों को एक बड़ी सौगात दी।
देवरिया मद्दों में नए पावर हाउस स्थापना करने की घोषणा की गई। बीते साल ही ऊर्जा मंत्री एके शर्मा ने देवरिया मद्दों पहुंचकर भूमि पूजन किया था। 1 साल के अंदर ही ये पावर हाउस 25 जुलाई को ही बना करके तैयार कर दिया गया था। जिसका आज गौरा भाजपा विधायक प्रभात कुमार वर्मा द्वारा उद्घाटन किया गया। करोड़ों रुपए की लागत से बनाए गए देवरिया मद्दों पावर हाउस का आज उद्घाटन करके 75 गांव के लोगों को बड़ी सौगात दी गई।
देवरिया मद्दों पावर हाउस पर 5 एमवीए मशीन की जगह पर 10 एमवीए की मशीन लगाई गई। जिससे ओवर लोडिंग और ट्रिपिंग जैसी समस्या से निजात मिलेगी। निर्बाध बिजली आपूर्ति मिल सकेगी। वहीं इस पॉवर हाउस के उद्घाटन होने से चांदपुर, कोल्हुई गरीब, मन्नीजोत, देवरिया, सैदापुर, भानपुर, बनगवां, बड़हरा, हाजी जोत, मोहम्मदपुर, पिपरा अद्दाई, इस्लामपुर, बढ़या, करौहां, हबीब नगर समेत 100 से अधिक गांवों की लाखों आबादी को बिजली मिलेगी।
वहीं भाजपा विधायक गौरा प्रभात कुमार वर्मा ने बताया कि आजादी के बाद से इन गांवों को बिजली की सप्लाई नहीं मिल रही थी, लेकिन आज पावर हाउस के उद्घाटन होने से 77 साल बाद लाखों लोगों को बिजली मिली है। जिन मजरों में अभी तक बिजली नहीं पहुंची है, उन नजरों में भी जल्द बिजली पहुंच जाएगी। 2017 से पहले या बहुत पिछड़ा इलाका था, लेकिन योगी जी के आशीर्वाद से यहां पर सारे विकास कार्य हो रहे हैं।