सास ने नहीं दिए जूस के रुपये तो सिरफिरे ने काट ली नस
गोरखपुर: मेडिकल कॉलेज में ऑपरेशन से बच्चा को जन्म देने वाली पत्नी को खून देने के बाद युवक ने अपनी सास से जूस के लिए 50 रुपये मांग लिए। सास के इंकार करते ही सिरफिरे युवक ने ब्लेड से हाथ और शरीर पर कई जगह की नस ही काट ली। खून बहता देख उसे आनन-फानन में भर्ती कराया गया। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच कर रही है।
पुलिस का कहना है कि युवक की मानसिक स्थिति की भी जांच कराई जाएगी। फिलहाल युवक का इलाज जारी है और उसकी स्थिति स्थिर बताई जा रही है। इस घटना ने अस्पताल में हड़कंप मचा दिया और मरीजों और उनके परिजनों में भय का माहौल पैदा हो गया है। पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए विस्तृत जांच शुरू कर दी है।