Purvanchal express way road accident पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर बड़ा हादसा यात्रियों से भरी प्राईवेट बस की डंपर से टक्कर।
बस सवार 4 की मौत,18 से ज्यादा यात्री घायल।
अयोध्या से दर्शन कर आरा बिहार जा रहे थे बस यात्री।
Gaajipur गाजीपुर।खबर गाजीपुर से है।जहां पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर बड़ा हादसा हुआ है।गाजीपुर मे पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर यात्रियों से भरी एक प्राईवेट बस की डंपर से टक्कर हो गयी है।हादसे मे बस सवार 4 यात्रियों की मौत हो गयी है जबकि 18 से ज्यादा यात्री घायल हो गये हैं।गाजीपुर के बाराचंवर क्षेत्र मे पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर चैनल नंबर 319 पर ये हादसा हुआ है।बताया जा रहा है की यात्रियों से भरी ये बस अयोध्या से श्रद्धालुओं को लेकर बिहार के आरा जिले मे जा रही थी।इसी दौरान उसकी पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर एक डंपर से टक्कर हो गयी।हादसे मे बस ड्राइवर समेत चार लोगों की मौत हो गयी।मृतकों मे दो महिलाएं शामिल हैं।हादसे मे 18से ज्यादा लोग घायल हुये हैं।घायलों को इलाज के लिये गाजीपुर मेडिकल कालेज और मऊ के जिला अस्पताल भेजा गया है।