चंद पैसों की खातिर पुत्र ने कर दी अपनी मां की हत्या
ताजा मामला गाजियाबाद के लोनी बॉर्डर थाना क्षेत्र के गुलाब वाटिका कॉलोनी का है जहां पर आज सुबह एक घर में यशोदा देवी और उनके बेटे विजेंद्र का शव कमरे में बैठ के ऊपर लहू लुहान अवस्था में मिला था कमरे से कुछ नगदी व जेवरात भी गायब थे जहां मकान की दूसरी मंजिल पर यह शव मिले थे वहीं तीसरी मंजिल पर इनका दूसरा बेटा वह उसका परिवार भी रहते थे पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर निरीक्षण किया
पुलिस ने मात्र दो से ढाई घंटे के अंदर इस डबल मर्डर का खुलासा करते हुए बताया की मृतका का बड़ा बेटा जोकि उसी मकान में ऊपर के फ्लोर में ही रहा करता था उसके द्वारा ही अपने मां और भाई की हत्या कर दी गई पुलिस ने सारे मामले का खुलासा करते हुए बताया कि आरोपी को कुछ पैसों की आवश्यकता थी जिसकी उसने दो दिन पूर्व अपनी मां से मांग की थी जब मां ने उसकी इस मांग को पूरा नहीं किया तो क्रोध वर्ष पुत्र ने चारपाई के पाव से ही अपनी मां की हत्या कर दी जिस वक्त वह घटना को अंजाम दे रहा था उसका दूसरा भाई जो की मानसिक रूप से प्रताड़ित था वही दूसरे पलंग पर सोया हुआ था जब वह जाग तो आरोपी ने उसकी भी हत्या कर दी।