कुत्तों ने बच्चे को नोच कर मार डाला ग्रामीणों में दहशत
कुत्तों द्वारा हमले की घटना थमने का नाम नहीं ले रही आये दिन कहीं न कहीं से ऐसी घटना सामने आ रही है।सिद्धार्थनगर जिले में आवारा कुत्तों के झुण्ड ने एक मासूम बच्चे पर हमलाकर मौत के घाट उतार दिया. यह बच्चा आज अपनी माँ के साथ खेतोँ मे बकरी चराने गया था तभी वह खेलते खेलते अपने माँ से दूर चला गया जंहा आवारा कुत्तो के झुण्ड ने इस बच्चे पर हमला कर दिया. और नोच नोचकर दर्दनाक मौत दे दी. इस दौरान बच्चा चिल्लाता रहा लेकिन कान से बहरी माँ को अपने बेटे के चिल्लाने की आवाज नहीं सुनाई पड़ी. ज़ब यह आवाज गाँव के लोगो को सुनाई पड़ी तो वह मौके पर पहुचे और कुत्तो को खदेड कर भगाया. ग्रामीण घायल बच्चे को लेकर अस्पताल गये. लेकिन तब तक बच्चे की सांस थम चुकी थी. इस घटना से पूरे गांव मे दहशत का माहौल है. पड़ोसी अरमान ने बताया की लगभग 8 साल का मुजम्मिल अपनी माँ के साथ खेत मे बकरी चराने गया था जहाँ कुत्तों ने हमला किया. माँ को सुनाई नहीं पडता है ज़ब हम सुने तो वहाँ पहुँचे. तब तक बच्चे को कुत्ते नोच रहे थे. उनसे छुड़ाकर अस्पताल ले गए. डाक्टर ने बताया कि बच्चे की मौत हो चुकी है।