अमरोहा शादी में घमासान जूते चुराई के रुपये देने को लेकर मारपीट, कार में तोड़फोड़; कई अस्पताल में भर्ती घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद
यूपी के अमरोहा स्थित हसनपुर नगर के एक मैरिज हॉल में शादी समारोह में जूते चुराई के रुपये देने को लेकर दो पक्षों में मारपीट हो गई। कार में तोड़फोड़ हुई। मारपीट में पांच लोग घायल हो गए। पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया। हालांकि मामले में बिना किसी कानूनी कार्रवाई के ही दोनों पक्षों में समझौता हो गया है।
बता दे अमरोहा जनपद की हसनपुर कोतवाली निवासी एक व्यक्ति की दो बेटियों की रात को शादी हो रही थी। एक मैरिज हॉल में बरात हुई थी। दूल्हे के जूता चुराई के बाद नेग देने को लेकर बरात में आए कुछ लोगों में कहासुनी के बाद मारपीट शुरू हो गई। बारातियों ने एक दूसरे पर कुर्सियां फैकी और जमकर मारपीट की पूरा घटना क्रम सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया
शादी समारोह के बाहर खड़ी कार में तोड़फोड़ की गई। इस दौरान जमकर हंगामा हुआ। सूचना मिलते ही पुलिस पहुंच गई। पुलिस ने मामला शांत कराया। मारपीट में घायल हुए लोगों का अस्पताल में उपचार कराया। सीओ दीप कुमार पंत ने बताया कि किसी भी पक्ष द्वारा तहरीर नहीं दी गई है। तहरीर मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।