पूर्व कैबिनेट मंत्री गायत्री प्रजापति के घर ईडी का छापा
अमेठी।सपा सरकार के पूर्व खनन मंत्री गायत्री प्रसाद प्रजापति के आवास पर वृहस्पतिवार को सुबह से ही परवर्तन निदेशालय की टीम छापेमारी के लिए पहुंच गई। आधा दर्जन से अधिक ईडी के अधिकारी कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच छापे मारी कर रहे है।फिलहाल गायत्री प्रसाद प्रजापति के घर पर उनकी विधायक पत्नी महराजी प्रजापति और उनका छोटा बेटा अनुराग प्रजापति मौके पर मौजूद हैं।ईडी की टीम गायत्री प्रसाद प्रजापति के आवास के अलाव उनके नजदीकी गुड्डा देवी के आवास पर भी छापेमारी की कार्यवाही में जुटी है।
सपा सरकार के पूर्व कैबिनेट मंत्री गायत्री प्रसाद प्रजापति की मुश्किलें कम होने का नाम नही ले रही है।वृहस्पति वार को अवैध खनन के मामले में परवर्तन निदेशालय की टीम प्रदेश सरकार के पूर्व कैबिनेट मंत्री जेल में बंद गायत्री प्रसाद प्रजापति के घर छापा मारा।करीब चार गाड़ियों से पहुँची ईडी की टीम पिछले करीब 3 घंटे से घर के अंदर छापेमारी कर रही है।ईडी की एक टीम गायत्री प्रसाद प्रजापति की नजदीकी गुड्डा देवी के घर भी छापेमारी कर रही है। दोनों घरों के बाहर सीआरपी के जवानों को तैनात किया गया है। वहीं गायत्री प्रसाद प्रजापति घर पर उनकी पत्नी मौजूदा विधायक महाराजी प्रजापति छोटा बेटा अनुराग प्रजापति और उनकी बहनें मौजूद हैं।अमेठी कस्बे के आवास विकास कालोनी में स्थित पूर्व मंत्री गायत्री प्रसाद प्रजापति के घर और गुड्डा देवी के घर गंगा गंज मोहल्ले में ईडी की छापेमारी चल रही है।छापेमारी को लेकर ईडी के अधिकारियों की तरफ से कोई बयान नही दिया जा रहा है लेकिन बताया जा रहा है कि अवैध खनन को लेकर ये कार्यवाही की जा रही है।
बताया जा रहा है कि इसके बाद गायत्री प्रसाद प्रजापति के नौकर के घर भी ईडी की टीम छापेमारी की कार्यवाही कर सकती है।