रिपोर्ट / अभिषेक गौतम
बस्ती। जेल प्रशासन एवं बंदी रक्षकों से आए दिन जेल में हो रहा है हाथा फाई कुछ दिन पहले ही जेल बंदी रक्षक एवं कैदियों के बीच हुई थी जमकर मारपीट जिसका विरोध जेल बंदी रक्षकों ने किया था, हरैया थाना क्षेत्र के वार्ड नंबर 4 हनुमानगढ़ी का रहने वाला विजय सोनकर की बंदी रक्षकों ने पीट-पीटकर की हत्या कर देने का आरोप लगाते हुए विजय सोनकर की पत्नी माया देवी ने मानवाधिकार आयोग एससी एसटी आयोग मुख्यमंत्री आईजी पुलिस अधीक्षक एवं थाना कोतवाली से न्याय की लगाई गुहार, माया देवी के प्रार्थना पत्र थाना कोतवाली में धारा 302 के तहत जेल प्रशासन के ऊपर मुकदमा दर्ज हुआ, माया देवी द्वारा दिए गए प्रार्थना पत्र में जेल प्रशासन के ऊपर आरोप लगाया गया कि मेरे पति विजय सोनकर पुत्र रामफेर सोनकर को हरैया पुलिस एक मामले में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था आज 5 जून को सुबह करीब 7:00 बजे मेरे देवर दद्दू के पास जिला कारागार से फोन पर सूचना मिली कि विजय की पत्नी वह परिजनों को लेकर अस्पताल पहुंचे विजय की तबीयत बहुत ज्यादा खराब है सुबह तकरीबन 9:00 बजे माया अपने मोहल्ले के कुंदन सनी एवं गांव के कुछ लोग रिश्तेदार को लेकर जिला अस्पताल पहुंचे परंतु पति के बारे में कोई सूचना नहीं मिली और ना ही अस्पताल में माया के पति से मिलाया गया माया अपने पति के इंतजार में बैठी रही इंतजार करती है तब माया के देवर पिंटू ने बताया कि विजय की मौत हो गई शरीर पर काफी गंभीर चोटें है जिसकी फोटो दिए गए प्रार्थना पत्र के साथ संलग्न करके एससी एसटी मानवाधिकार सहित मुख्यमंत्री तक प्रार्थना पत्र को देकर न्याय की गुहार लगाई माया देवी ने माया देवी के प्रार्थना पत्र को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक आशीष श्रीवास्तव ने मुकदमा दर्ज करने का आदेश दिया, आगे की कार्यवाही पुलिस द्वारा की जा रही है।