पुराने विवाद को लेकर मार पीट
नगर बाजार(बस्ती)
नगर थाना क्षेत्र के ग्राम विगहिया(बेलाडी)मे पुराने विवाद को लेकर सीवान से वापस आते समय एक युवक को पाँच लोग मुंह दबाकर अपने घर उठा ले गये, और लाठी डंडे से मार पीट कर घायल कर दिया।पीडित के तहरीर पर पुलिस ने पाँच लोगों के खिलाफ मार पीट समेत विभिन्न धाराओं मे मुकदमा दर्ज किया है।
नगर थाना क्षेत्र के ग्राम बिगहिया(बेलाडी)निवासी प्रभु नाथ ने नगर पुलिस को दिए तहरीर मे आरोप लगाया है कि बीती रात लगभग 8:30बजे मै सीवान मे से वापस अपने घर आ रहा था कि तभी पुराने विवाद को लेकर गाँव निवासी राम भवन,प्रदीप,ओंकार,विन्देश्वरी व रामदास पीछे से आए और हमारा मुँह दबाकर अपने घर उठा ले गये और लाठी डंडे, लात,घूँसा से मारा पीजी7टा जिससे बाँए हाथ पर घाव हो गया।चाकू से पैर पर भी मारा और जान से मारने की धमकी दी।
थाना प्रभारी नगर धर्मेन्द्र कुमार तिवारी ने बताया कि पीडित प्रभुनाथ
के तहरीर पर रामभवन,प्रदीप, ओंकार,विन्देश्वरी व रामदास के खिलाफ मार पीट समेत विभिन्न धाराओं मे मुकदमा दर्ज कर पुलिस मामले की जाँच कर रही है।