थाना समाधान दिवस/वादी संवाद दिवस के अवसर पर पुलिस अधीक्षक बस्ती
थाना समाधान दिवस/वादी संवाद दिवस के अवसर पर पुलिस अधीक्षक बस्ती, CDO बस्ती व SDM रुधौली द्वारा थाना रुधौली बस्ती पर एवं जनपद के अन्य थानों पर सम्बन्धित अधिकारियों द्वारा जन समस्याओं को सुनकर निस्तारण हेतु संबंधित को निर्देशित किया गया ।
आज दिनांक 28.05.2022 को थाना समाधान दिवस/वादी संवाद दिवस के अवसर पुलिस अधीक्षक बस्ती श्री आशीष श्रीवास्तव, CDO बस्ती व SDM रुधौली द्वारा थाना रुधौली बस्ती पर आम जन की समस्याओं को सुना गया तथा उनके समाधान हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया गया व वादीयो से उनके मुकदमे से सम्बंधित जानकारी दी गयी तथा जनपद के राजपत्रित अधिकारी एवं थाना प्रभारियों द्वारा अपने-अपने सर्किल/थाना पर थाना समाधान दिवस आयोजित कर जनता की समस्याओं को सुना गया तथा प्राप्त प्रार्थना पत्रों की जांच करते हुए उनके त्वरित व विधिक निस्तारण हेतु राजस्व और पुलिस विभाग की टीम बनाकर मौके पर जाकर शिकायतों का शत प्रतिशत निष्पक्ष निस्तारण कराने हेतु निर्देशित किया गया ।
इस दौरान समस्त पुलिस एवं राजस्व अधिकारी/कर्मचारियों को निर्देशित किया गया कि जनपद में जमीनी विवाद चिह्नित कराएं और राजस्व टीम के साथ पुलिस मौके पर जाकर दोनों पक्षों की उपस्थिति मे नियमानुसार शिकायतों का निस्तारण कराना सुनिश्चित करें तथा अपनी आख्या थाना समाधान दिवस की पंजिका मे दर्ज करें, साथ ही प्रार्थना मे अंकित वादी-प्रतिवादी एवं जांचकर्ता का मोबाइल नम्बर अवश्य अंकित करें। यदि कोई पक्ष विवाद करता है तो उसके विरुद्ध 107/116 एवं अन्य निरोधात्मक कार्यवाही की जाए ।
समस्त विवेचको को गुण दोष के आधार पर विवेचना पुर्ण करने हेतु निर्देशित किया गया। यदि किसी विवेचक द्वारा विवेचना में कोई दोष पाया जाता है तो उसके विरुद्ध कार्यवाही की जायेगी। वादी दिवस पर थाना रुधौली पर आये सभी वादीयों को उनके विवेचना के प्रगति के बारे में जानकारी दी गयी।