तीन गैंगेस्टर टापटेन अभियुक्त कट्टा और कारतूस के साथ गिरफ्तार।
बस्ती/वाल्टरगंज पर पंजीकृत मु0अ0सं0 147/2022 धारा 3(1) यू0पी0 गैंगेस्टर एक्ट में वांछित चल रहे अभियुक्तगण आलम पुत्र सरवर साकिन पोखरभिटवा थाना वाल्टरगंज जिला बस्ती,जगदीश विश्वकर्मा पुत्र बब्बन विश्वकर्मा साकिनपोखर भिटवा थाना वाल्टरगंज जिला बस्ती,समीम पुत्र सरवर साकिन पोखरभिटवा थाना वाल्टरगंज जिला बस्ती को आज रविवार को समय 04.45 बजे ग्राम पोखर भिटवा के बाहर स्थित शिवमंदिर के पास से गिरफ्तार किया गया । तलाशी के दौरान अभियुक्त आलम पुत्र सरवर निवासी पोखर भिटवा थाना वाल्टरगंज जिला बस्ती के कब्जे से एक अदद तमंचा .315 बोर व एक अदद जिंदा कारतूस .315 बोर बरामद हुआ ।
बरामदगी के आधार थाना वाल्टरगंज पर मु0अ0सं0 149/2022 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट बनाम आलम पुत्र सरवर उपरोक्त के विरुद्ध पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही करते हुए तीनों अभियुक्तो को न्यायालय रवाना बस्ती किया जा रहा है ।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में थानाध्यक्ष वाल्टरगंज योगेश कुमार सिंह जनपद बस्ती,उ0नि0 जितेन्द्र मिश्रा थाना वाल्टरगंज जनपद बस्ती ,हे0का0 उमेश कुमार, हे0का0 प्रदीप सिंह, का0 प्रमोद भारती, का0 बलवन्त यादव, का0 संजय यादव, का0 रविशंकर गौड थाना वाल्टरगंज जनपद बस्ती।