सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत किया गया जागरूक
बस्ती। आज रामधनी सिंह नोहरा देवी राजकीय महाविद्यालय कप्तानगंज बस्ती में दुर्घटनाओं से बचाव हेतु उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा चलाए जा रहे सड़क सुरक्षा अभियान के अंतर्गत सड़क सुरक्षा नियमों की जानकारी प्रदान की गयी।थाना कप्तानगंज से मुख्य अतिथि के रूप में श्री जय शंकर पांडेय एवं उनके सहयोगी अवनींद्र कुमार मौर्य रहे।श्री जय शंकर पांडेय ने सड़क सुरक्षा की विस्तृत जानकारी प्रदान करते हुए कहा कि हम अपने मोबाइल की सुरक्षा के लिए कवर एवं स्क्रीन गॉर्ड के प्रयोग में सावधानी रखते हैं लेकिन अपने जीवन की सुरक्षा के लिए हेलमेट और सीट बेल्ट आदि के प्रयोग में असावधान रहते हैं क्या हमारे जीवन से ज्यादा मोबाइल आवश्यक है। इस अवसर पर प्राचार्य श्री अनिल कुमार ने भी छात्रों को संबोधित किया। कार्यक्रम की समन्वयक अंग्रेजी की असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ विद्यावती यादव ने छात्र-छात्राओं को यातायात के नियमों की विस्तृत जानकारी दी। कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्राध्यापक डॉ अंजनी कुमार, प्रदीप कुमार सिंह , सुश्री सोनम चौरसिया एवं वरिष्ठ सहायक श्री दीपक कुमार यादव एवं बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।