आज की कुछ खास खबरें
सांसद हरीश द्विवेदी की अध्यक्षता में जिला विकास समन्वय और निगरानी समिति की बैठक
सांसद हरीश द्विवेदी की अध्यक्षता में जिला विकास समन्वय और निगरानी समिति की बैठक अब 28 मई को 12.00 बजे से कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में होगी। उक्त जानकारी सीडीओ डॉ. राजेश कुमार प्रजापति ने दी है। उन्होंने बताया कि पूर्व में यह बैठक 20 मई को होने वाली थी परंतु अपरिहार्य कारणवश इसे स्थगित कर दिया गया है।बस्ती. मण्डलीय विकास कार्याे की समीक्षा बैठक 19 मई को पूर्वान्ह 11.00 बजे से
बस्ती. मण्डलीय विकास कार्याे की समीक्षा बैठक 19 मई को पूर्वान्ह 11.00 बजे से मण्डलायुक्त सभागार में मण्डलायुक्त की अध्यक्षता में आयोजित की गयी है। उक्त जानकारी जे.डी.सी. पद्मकान्त शुक्ल ने दी है।
एक दिवसीय वृहद रोजगार मेला का आयोजन किया गया।
राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान बस्ती में एक दिवसीय वृहद रोजगार मेला का आयोजन किया गया। उक्त जानकारी देते हुए संस्थान के नोडल प्रधानाचार्य पी.के. श्रीवास्तव ने बताया कि रोजगार मेले में टाटा मोटर्स लि. पुणें प्लांट हेतु 30 लाभार्थियों का चयन किया गया। उन्होने बताया कि रोजगार मेले में 100 लाभार्थियों ने प्रतिभाग किया। लाभार्थियों का चयन एच.आर. दक्षिता ज्ञानटेक के प्लेसमेन्ट पार्टनर सचिन मिश्रा द्वारा किया गया।
उन्होने बताया कि संस्थान के प्लेसमेन्ट प्रभारी राजेश प्रताप सिंह, अरविन्द कुमार, मो0 अजहरूद्दीन, संतोष कुमार, दयाशंकर मौर्य ने लाभार्थियों के चयन में सहयोग प्रदान किया।