अन्तर्राज्यीय चोर व टप्पेबाज को अवैध तमंचा, जिन्दा कारतूस व 50 हजार रुपए नगद के साथ किया गिरफ्तार
रूबल कमलापुरी
एसपी ने टप्पेबाज अभियुक्त को गिरफ्तार कर्ता पुलिस टीम को पच्चीस हजार रुपए नगद पुरस्कार देने को कहा
बस्ती(ब्यूरों)। पुलिस अधीक्षक आशीष श्रीवास्तव के आदेश के क्रम में जनपद बस्ती में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक बस्ती दीपेन्द्र नाथ चौधरी के निर्देशन व क्षेत्राधिकारी हर्रैया शेषमणि उपाध्याय के कुशल पर्यवेक्षण एवं प्रभारी निरीक्षक गौर बृजेन्द्र प्रसाद पटेल के नेतृत्व में प्रभारी चौकी बभनान उ0नि0 जनार्दन प्रसाद मय पुलिस टीम व प्रभारी सर्विलांस सेल उ0नि0 दुर्विजय, उ0नि0 विजयकान्त यादव, का0 जितेन्द्र यादव सर्विलांस सेल जनपद बस्ती, हे0का0 चन्द्रशेखर यादव, का0 श्रीकान्त यादव, का0 राहुल मिश्रा थाना गौर जनपद बस्ती की संयुक्त कार्यवाही द्वारा मुखबिर खास की सूचना पर सोमवार को थाना गौर जनपद बस्ती पर पंजीकृत मु0अ0सं0 111/2022 धारा 420, 419, 467, 468, 471 आईपीसी से सम्बन्धित अभियुक्त जितेन्द्र बहादुर सिंह उर्फ राजन पुत्र स्व0 नरेन्द्र बहादुर सिंह निवासी ग्राम नौसहरा परसपुर थाना परसपुर जनपद गोण्डा(उ0प्र0) को रूपये 50 हजार रुपए नगद, नोकिया कीपैड मोबाइबल व एक अदद पैशन प्रो मोटरसाइकिल तथा एक अदद अवैध तमंचा, 01 अदद जिन्दा कारतूस के साथ थाना गौर क्षेत्रान्तर्गत हर्रैया-बभनान तिराहे से गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय बस्ती रवाना किया गया।