कार की जोरदार ठोकर से बाइक सवार घायल
गायघाट। कलवारी थाना क्षेत्र के रामजानकी मार्ग पर गंगऊपुर गांव के पास एक बाइक में पीछे से कार ने जोरदार ठोकर मार दिया जिससे बाइक चालक सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया।
 |
मार्ग दुर्घटना में क्षतिग्रस्त कार |
मंगलवार की देर शाम राम जानकी मार्ग स्थित गंगऊपुर गांव के पास स्थानीय थाना क्षेत्र के कलवारी एहतमाली गांव निवासी बत्तीस वर्षीय कृष्ण कुमार यादव अपनी बाइक से गायघाट के तरफ जा रहे थे। वे अभी गंगउपुर गाँव के पास पहुंचे ही थे कि पीछे से आ रही स्विफ्ट डिजायर कार ने पीछे से जोरदार ठोकर मार दिया। ठोकर इतना जोरदार था कि बाइक क्षतिग्रस्त हो गया और कार का बायां टायर फट गया। टायर फटने के कारण वह ज्यादा दूर तक भाग नहीं सका और मनौवाँ चौराहे के पास नहर स्थित भिखारीपुर मार्ग पर खड़ा कर दिया। जिसे देख लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गयी और वह भागने में विफल रहा। वही घायल बाइक चालक कृष्ण कुमार यादव को स्थानीय लोगों की मदद से एम्बुलेंस की सहायता से सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र कुदरहा पहुंचाया।
सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र कुदरहा के प्रभारी डॉ फैज वारिश ने बताया कि कृष्ण कुमार यादव को हल्का-फुल्का चोट आया था। जिसका प्राथमिक उपचार कर घर भेज दिया गया है। वहीं सूचना पर पहुंची कलवारी पुलिस ने कार को कब्जे में ले लिया है।